‘हिंदू युवक से निकाह, फिर 10 लाख की डिमांड और हथियार बरामद’ मुस्लिम युवती ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2805189

‘हिंदू युवक से निकाह, फिर 10 लाख की डिमांड और हथियार बरामद’ मुस्लिम युवती ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप

Jehanabad News: जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र स्थित गुलाबगंज बाजार में प्रेम विवाह के बाद उत्पन्न विवाद ने नया मोड़ ले लिया है.

मुस्लिम युवती ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप
मुस्लिम युवती ने ससुराल पर लगाए गंभीर आरोप

जहानाबाद: जहानाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रेम विवाह के बाद उत्पन्न विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस को आरोपी युवक के घर से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है. हालांकि, पुलिस के पहुंचते ही घर के सभी सदस्य फरार हो गए. मामला शकुराबाद थाना क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार का है.

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की रहने वाली नासरीन खातून ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पिछले दो वर्षों से गुलाबगंज बाजार निवासी अंकित कुमार के साथ प्रेम संबंध है और दोनों ने 12 जून को पास के शिव मंदिर में शादी की थी. लेकिन, शादी के बाद अंकित और उसके परिजनों 10 लाख रुपये को मांग की. रुपये नहीं मिलने पर नासरीन को अपनाने से इनकार कर दिया और कथित रूप से मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शकूराबाद थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ललित कुमार ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ये क्या कर रहे कौशलेंद्र, इस्लामपुर से ही क्यों लड़ाना चाह रहे निशांत को?

तलाशी के दौरान अंकित तो नहीं मिला, लेकिन घर से दो देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हथियारों को जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान की जा रही है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;