)
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, राजनीतिक बयानबाजी और वैचारिक टकराव तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में जहानाबाद पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
)
शंकराचार्य ने ऐलान किया कि वे बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय गौ भक्त प्रत्याशी खड़ा करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो प्रत्याशी गौ रक्षा का सार्वजनिक प्रण लेंगे, उनके संगठन की ओर से संपूर्ण समर्थन दिया जाएगा.
)
आगे उन्होंने कहा कि गौ माता राष्ट्र की आत्मा हैं. जो नेता गाय की रक्षा नहीं कर सकते, वे देश की रक्षा कैसे करेंगे? शंकराचार्य ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी केवल गौ माता के नाम पर भावनाएं भड़काकर वोट बटोरती है, पर वास्तव में न तो गौशालाओं की स्थिति सुधरी, न ही गायों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. यहां तक कि जो लोग गाय काटते हैं, उनसे बीजेपी चंदा लेती है.
)
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि बीजेपी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. शंकराचार्य ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी स्वयं को एक गौरक्षक छवि के नेता मानते हैं, पर खुद योगी जी के विधायक स्वीकार कर चुके हैं कि यूपी में रोजाना बड़ी संख्या में गायों का कत्ल किया जा रहा है. यह कैसा गौ प्रेम है?
)
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की बिल्कुल चिंता नहीं है, ऐसे में जब बिहार में चुनाव बिल्कुल सिर पर है तो वह विदेश यात्रा में छुट्टी मना रहे हैं.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़