Jehanabad Rain: मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने नगर परिषद के स्वच्छता और जल निकासी के तमाम दावों की पोल खोल दी है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
जहानाबाद में मानसून की शुरुआती बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों और दावों की पोल खोल दी है. पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने शहर को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है.
राजाबाजार स्थित रेलवे अंडरपास, अंबेडकर चौक और हाट बाजार जाने वाली सड़कों सहित शहर के कई इलाकों में नाले का गंदा पानी भर गया है, वहीं कई घरों में भी पानी घुस गया है.
इस जलभराव के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है, लेकिन बारिश होते ही शहर में नरकीय स्थिति बन जाती है. जगह-जगह पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं.
रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से तो घंटों जाम लगा रहा, जिसे बाद में नगर परिषद द्वारा मोटर पंप लगाकर निकाला गया, तब जाकर आवाजाही सामान्य हो सकी.
हालांकि, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और बारिश के बाद जल निकासी का काम 'युद्धस्तर' पर जारी है. उन्होंने दावा किया कि सभी प्रभावित इलाकों से पानी निकालने के लिए मोटर पंप लगाए गए हैं.
गौरतलब है कि तीन दिनों से हो रही इस मूसलाधार बारिश ने भले ही उमस भरी गर्मी से राहत दी हो और धान की रोपाई के लिए फायदेमंद साबित हुई हो, साथ ही भूजल स्तर में भी सुधार की उम्मीद जगी हो, लेकिन शहर के बुनियादी ढांचे की पोल खोलने के साथ इसने किसानों को भी राहत दी है.
रिपोर्ट: मुकेश कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़