Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई-रामगढ़ गांव में चोरों ने एसएसबी जवान के बंद घर को निशाना बनाया.
Trending Photos
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडुई-रामगढ़ गांव की है. जहां बीती रात चोरों ने एसएसबी जवान के बंद घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने घर में घुसकर करीब 10 से 12 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई वहां के सभी लोग दो-तीन दिन पूर्व बभना स्थित नए मकान में गृह प्रवेश में गए हुए थे.
परिजनों ने बताया कि गांव के इस मकान में बुजुर्ग महिला अकेले रहती थी. जो एक दिन पूर्व घर में ताला लगाकर अपने बेटे के घर बभना चली गयी थी. जहां पूजा का कार्यक्रम आयोजित था. पूरे परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गोदरेज,अलमारी एवं बक्से तोड़ कर आभूषण,कपड़े, बर्तन सहित 10 से 12 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. आज घटना की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में अपने घर लौटे तो घर का ताला टूटा देखकर हतप्रभ रह गए. कमरे के अंदर सारा सामान जहां तहां बिखरा हुआ था. अलमारी और बक्से का ताला टूटे हुआ था. जिसमें सारा कीमती सामान गायब थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ की. हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने तथा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
इनपुट- मुकेश कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!