Jehanabad News: मछली पकड़ने गया था किशोर, नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहाराम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2761695

Jehanabad News: मछली पकड़ने गया था किशोर, नदी में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहाराम

Jehanabad News: जहानाबाद में मछली पकड़ने गए एक किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, घटना भेलावर थाना क्षेत्र के कनका बिगहा गांव के पास यमुने नदी की है.

जहानाबाद में किशोर की मौत
जहानाबाद में किशोर की मौत

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक दर्दानक हादसे में किशोर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह हादसा समय हुआ, जब किशोर मछली पकड़ने गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक, मछली पकड़ने के दौरान ही पानी मे डूबने से किशोर की मौत हो गई. घटना भेलावर थाना क्षेत्र के कनका बिगहा गांव के पास यमुने नदी की है. मृतक की पहचान मिश्री मांझी के 12 वर्षीय पुत्र पप्पु कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गांव के दर्जनों लोग के साथ पप्पु यमुने नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे. जहां मछली पकड़ने के दौरान वह नदी की गहराई में समा गया.

यह भी पढ़ें: महिलाओं के लिए पटना में शुरू हुई पिंक बस सेवा, जानें क्या है रूट और कितना है किराया?

बताया गया कि किशोर को डूबते हुए कोई देख न पाया. जिससे पानी मे डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मछली पकड़ने के बाद जब सभी लोग नदी से बाहर निकलकर अपने घर आए, लेकिन पप्पु अपने घर पर नहीं आया था. जिसके के बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कही अता-पता नहीं चला. काफी देर बाद में जब ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन की तो उसका शव नदी में मिला. ग्रामीणों ने किसी तरह से आनन-फानन में उसे पानी से बाहर निकाला. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वह दम तोड़ चुका था.

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इस प्रकार से हुए किशोर की मौत पर हर कोई हैरान है. पूरे इलाके में सन्नाता पसरा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

इनपुट- मुकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;