धनबाद: नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह ने धनबाद कोर्ट में अर्जी लगाकर चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी. बुधवार को कोर्ट ने उन्हें चुनाव लड़ने और नामांकन दाखिल करने की सशर्त अनुमति दी है.
झरिया विधायक संजीव सिंह 25 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके लिए उन्हें कड़ी सुरक्षा में जेल से निर्वाचन पदाधिकारी के चेंबर ले जाया जाएगा. इस बात की जानकारी विधायक के अधिवक्ता मो जावेद ने दी है.
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि विधायक संजीव सिंह ने कोर्ट में यह आवेदन दिया था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. जिसे कोर्ट ने सशर्त मंजूरी दे दी है. आपको बता दे कि संजीव सिंह झरिया विधायक है और नीरज सिंह हत्याकांड में पिछले कई माह से जेल में बंद हैं.