रांची: कंट्रोल रूम से रखी जा रही है वोटिंग पर पैनी नजर, 11 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग
Advertisement

रांची: कंट्रोल रूम से रखी जा रही है वोटिंग पर पैनी नजर, 11 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग

जिला समाहरणालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राय महिमापत रे की अगुवाई में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए पैनी नज़र रखी जा रही है. 

रांची में वोटिंग करते हुआ चुनाव अधिकारी.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) को लेकर रांची जिला की पांच विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. रांची, कांके हटिया, सिल्ली और खिजरी विधानसभा क्षत्रों में आज मतदान किया जा रहा है. सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. सभी मतदान केन्द्रों पर मतदानकर्मी अहले सुबह तक पहुंच गये थे.

इसके बाद मॉक पोल कराई गई. सभी चुनावी प्रक्रिया समय से शुरू कराई गयी है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंध तैयारी के बीच भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान 7 बजे से जारी है.

जिला समाहरणालय स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राय महिमापत रे की अगुवाई में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए पैनी नज़र रखी जा रही है. चुनाव प्रक्रिया संबंधित पल-पल की जानकारी ली जा रही है. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता भी चुनाव प्रक्रिया की पूरी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं.

रांची, कांके और हटिया विधानसभा में सुबह सात बजे से पांच बजे तक और सिल्ली एवं खिजरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक होना है. सुबह ग्यारह बजे तक रांची जिला में कुल 29 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा सिल्ली में 36.12 प्रतिशत लोगों ने अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने रांचीवासियों से बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. साथ ही साथ रांची विधानसभा के मतदाताओं से बूथ एप्प का के सहयोग से सुगम तरीके से वोटिंग करने की अपील की है. सभी मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि समय रहते सभी मतदाता अपने-अपने संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अवश्य मतदान करें.