झारखंड में दिखेगा पश्चिम बंगाल चुनाव का असर, राज्य में 3 दिन तक मनाया जाएगा Dry Day
Advertisement

झारखंड में दिखेगा पश्चिम बंगाल चुनाव का असर, राज्य में 3 दिन तक मनाया जाएगा Dry Day

Jharkhand Samachar:  रांची जिले में यह पाबंदी आज शाम 6:30 बजे से 27 मार्च शाम 6:30 बजे तक लगाई गई है. 

 

झारखंड़ में 3 दिन तक मनाया जाएगा Dry Day. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly elections 2021) का प्रभाव पड़ोसी राज्य झारखंड की शराब दुकानों पर पड़ रहा है. इस संबंध में रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने आदेश जारी किए हैं और कहा कि रांची जिले में 25 मार्च से लेकर 27 मार्च  तक ड्राई डे (Dry Day) रहेगा.

इधर, 27 मार्च को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal assembly chunav 2021) के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा जिले में ड्राई डे (Dry Day) का आदेश दिया गया है. दरअसल, जिस प्रदेश में चुनाव होते है. वहां से सटे राज्य भी चुनाव से प्रभावित होते है. इसको देखते हुए रांची जिले में यह पाबंदी आज शाम 6:30 बजे से 27 मार्च शाम 6:30 बजे तक लगाई गई है. 

ये भी पढे़ंः झारखंड में नशीले पदार्थ हुए बैन, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

इसके साथ ही, मतगणना के दिन (2 मई) को भी जिले में ड्राई डे (Dry Day) रहेगा. इस अवधि में किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. ड्राई डे पर जिले में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब, ब्रेव्ररी सहित जेएसबीसीएल सभी देशी-विदेशी शराब परिसर पूर्णतः बंद रहेगें. 

(इनपुट-मनीष कुमार सिन्हा)