रांची: व्यवसायी पर फायरिंग को लेकर आज झारखंड बंद, व्यवसायियों ने किया विरोध प्रदर्शन
Advertisement

रांची: व्यवसायी पर फायरिंग को लेकर आज झारखंड बंद, व्यवसायियों ने किया विरोध प्रदर्शन

बीते दिनों लालपुर में सोना व्यवसायी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस बात से व्यवसायियों में नाराजगी है.

रांची में व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकार विरोध प्रदर्शन किया

रांची: झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान के तहत आज पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया गया है. इसके तहत रांची के व्यवसायियों ने भी सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों ने काला बिल्ला लगाकार विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पूरे झारखंड सहित शहर की सभी प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रही.

दरअसल बीते दिनों लालपुर में सोना व्यवसायी पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस बात से व्यवसायियों में नाराजगी है.

उनका कहना है कि लगातार अपराधिक घटनाएं व्यवसायियों के साथ घट रही हैं और प्रशासन इसको रोकने में नाकाम दिख रहा है. 

व्यवसायियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाए.