Pakur: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day)  पर झारखंड के पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आयी. इस थाना क्षेत्र के पचुवाड़ा रांगाटोला के पास बांसलोई नदी से पुलिस ने सोमवार को एक महिला का छह टुकड़ों में बंटा शव बरामद किया. जिसकी पहचान भाटीकांदर गांव की सोना मरांडी के तौर पर की गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Munger: नहीं रूक रहा खूनी खेल,जमीन विवाद में गई तीन लोगों की जान


पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कल शाम ग्रामीणों ने नदी में एक कटा हुआ पैर देखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पहुंची और उसके बचे हुए अंगों की तलाश में आसपास में खुदाई शुरू की और लगभग 3-4 घंटे के बाद नदी में लगभग चार फीट नीचे से हाथ, पैर, सिर एवं धड़ के टुकड़े मिले. 


ये भी पढ़ेंः Munger: पड़ोसन के प्रेम में युवक ने गंवाई जान, पत्नी बोली-घर में हुआ 'खतरनाक काम'


इस संबंध में भाटीकांदर गांव के मनोज हांसदा को पूछताछ के लिए बुलाया गया. उसने कुछ दिनों पूर्व अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. उसने शव के अंगों को देख कर उसकी पहचान अपनी मां सोना मरांडी के तौर पर की. वहीं, दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित न बताया था कि गत 24 फरवरी की रात उसकी मां भोजन करने के बाद सो गई थी. लेकिन सुबह उठने के बाद वह नजर नहीं आई. इसके बाद खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने तीन मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस ने  जल्द ही मामले के अपराधी को गिरफ्तार कर लेने की बात कही है.


(इनपुट-भाषा)