झारखंड: 3 राज्यों में हो रही है MLA ढुल्लू महतो की तलाश, जानें क्यों
Advertisement

झारखंड: 3 राज्यों में हो रही है MLA ढुल्लू महतो की तलाश, जानें क्यों

विधायक की पत्नी ने कहा कि कमला देवी हर बार अपना बयान बदल रही हैं, इससे साफ जाहिर होता है की कमला देवी झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कमला देवी का अवैध संबंध पूर्व सांसद रविंद्रर पांडेय के साथ है.

विधायक की पत्नी ने हेमंत सरकार पर लगाया साजिश का आरोप

धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो (Dulu Mahato) की तलाश में पुलिस तीन राज्यों की खाक छान रही है और इधर, विधायक के बचाव में पत्नी सावित्री देवी ने फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे विरोधियो की साजिश करार दिया है.

सावित्री देवी ने कहा कि जलेशवर महतो, रणविजय सिंह, ओपी लाल, विजय झा और सुभास राय के इशारों पर हेमंत सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह एफआईआर (FIR) में 14 फरवरी का जिक्र किया गया, उस समय विधायक राम मंदिर (Ram Mandir) यज्ञ में पूजा कर रहे थे. ऐसे में हजारों की भीड़ में कैसे किसी महिला के साथ छेड़खानी कर सकते हैं.

विधायक की पत्नी ने कहा कि कमला देवी हर बार अपना बयान बदल रही हैं, इससे साफ जाहिर होता है की कमला देवी झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि कमला देवी का अवैध संबंध पूर्व सांसद रविंद्रर पांडेय के साथ है.

सावित्री देवी ने कहा कि आप कॉल डिटेल निकलकर देख सकते है कि कौन कितनी बार कमला देवी से बात करता है. बता दें कि गुरुवार को ही धनबाद एसएसपी ने ढुल्लू महतो के साथ तैनात 13 बॉडीगार्ड और हॉउस गार्ड को लाइन हाजिर कर दिया है.

क्या है आरोप?
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर यौन उत्पीड़न का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने कहा है कि विधायक ढुल्लू महतो 2015 से उसका यौन शौषण कर रहा था. इसके बाद पीड़िता ने 2018 में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. फिर अक्टूबर में 2019 में प्राथमिकी दर्ज की गई.

वहीं, अब पुलिस विधायक पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में लगातार उसकी तलाशी भी हो रही है. साथ ही गुरुवार को ढुल्लू महतो के साथ तैनात 13 बॉडीगार्ड और 2  हॉउस गार्ड को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अब इनसे विधायक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है.