Jharkhand: नहीं थम रहा कोरोना, बढ़ते मरीजों से हॉस्पिटल प्रशासन के फूलने लगे हाथ-पांव
Advertisement

Jharkhand: नहीं थम रहा कोरोना, बढ़ते मरीजों से हॉस्पिटल प्रशासन के फूलने लगे हाथ-पांव

Jharkhand corona news: रविवार को  झारखंड में 2296 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं, राजधानी रांची से सबसे ज्यादा 1076 पॉजिटिव मामले सामने आए.

 

झारखंड में कोरोना ने मचाया हड़कंप.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है. प्रतिदिन संक्रमितों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है. हर दिन कोरोना के नए केस में उछाल देखने को मिल रहा है.इसी क्रम में रविवार को पूरे सूबे में 2,296 नए केस सामने आए. जो कि एक नया रिकॉर्ड है. यहां तक कि राजधानी रांची में कोरोना के नए केस में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते दिन रविवार को राजधानी से 1,076 नए कोरोना के केस सामने आए है.

 वहीं, कोरोना के कारण गंभीर मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार रिम्स (RIMS) के ट्रामा सेंटर और पेइंग वार्ड में किया जा रहा है. गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन की काफी जरूरत होती है, ऐसे में कुछ महीने पहले ही हाई फ्लो ऑक्सीजन प्लांट रिम्स के ट्रॉमा सेंटर परिसर में लगाया गया है. जिसकी क्षमता 13000 लीटर है. इससे आम दिनों में 15 से 20 दिनों तक सप्लाई किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल इसकी खपत काफी बढ़ गई है. खपत को देखते हुए हॉस्पिटल प्रशासन रोजाना एक टैंकर ऑक्सीजन मंगवा रहा है. 

ये भी पढ़ें-Jharkhand:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का 'टीका उत्सव' मनाने से इंकार, कहा-वैक्सीन दे मोदी सरकार

इधर, प्रबंधन की माने तो उनका कहना है कि अभी भी लगभग 7 दिनों तक इससे सप्लाई हो पा रहा है. लेकिन इधर खपत काफी बढ़ गई है. इससे समझा जा सकता है कोरोना के कारण स्थिति कितनी भयावह हो गई है

झारखंड में कोरोना की स्थिति

रविवार को झारखंड में 2296 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं, राजधानी रांची से सबसे ज्यादा 1,076 पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 1,39,384 कोरोना के पॉजिटिव मामले हो गए हैं. इसमें से 13,933 मामले अभी भी सक्रिय है. वहीं, कोरोना से 1,24,238 मरीज ठीक हो चु्के हैं. इधर, कोरोना के कारण राज्य में 1,213 मौतें भी हुई हैं. जबकि, पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई है. राज्य में इसमे सबसे अधिक 14 लोगों की मौत रांची में हुई है.

वहीं, रांची के अलावा इन जिलों से भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. पूर्वी सिंहभूम- 362 केस, देवघर- 64 केस, दुमका-128 केस, बोकारो-57 केस, चतरा-10 केस, धनबाद- 46 केस, गढ़वा-20 केस, गिरिडीह- 5 केस,गोड्डा- 45 केस, गुमला-30 केस, हजारीबाग-66 केस, जामताड़ा-44 केस, खूंटी-26 केस, कोडरमा-70 केस, लातेहार-42 केस, लोहरदगा-25 केस, पाकुड़-26 केस, पलामू-3केस, रामगढ़-53 केस, साहेबगंज-55 केस, सरायकेला-6 केस, सिमडेगा- 10 केस, पश्चिमी सिंहभूम- 27 केस सामने निकल कर आए.