Jharkhand Corona Update: कोविड के आए 70 नए केस, 723 मामले एक्टिव
Advertisement

Jharkhand Corona Update: कोविड के आए 70 नए केस, 723 मामले एक्टिव


Jharkhand corona news: कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 1066 हो गयी है.

झारखंड में कोविड के 70 नए केस सामने आए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 1066 हो गयी है, वहीं संक्रमण के 70 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,18,495 हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में दो व्यक्तियों की कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से मौत हो गयी, जिससे राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1066 हो गयी.

इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 70 नये मामले दर्ज किये गये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,18,495 हो गयी है.

ये भी पढे़- Jharkhand: JMM ने ली Bengal election 2021 में एंट्री, झारग्राम से चुनावी शंखनाद

राज्य में 1,16,706 लोग अब तक संक्रमण से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 723 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 1,18,495 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 70 संक्रमित पाये गये. इन संक्रमितों में रांची में 38, पूर्वी सिंहभूम में 11 तथा धनबाद में सात लोग शामिल हैं. इस बीच झारखंड (Jharkhand) में बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ चलाये गये टीकाकरण में 9414 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के मुकाबले कुल 5587 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया. जिन लोगों का टीकाकरण (Corona Vaccination) किया गया उनमें 22 स्वास्थ्यकर्मियों में टीके का प्रतिकूल प्रभाव पाया गया लेकिन कुछ घंटों में उनका भी स्वास्थ्य ठीक हो गया.

(इनपुट-भाषा)