झारखंड में मिले कोरोना के 1137 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 11286
Advertisement

झारखंड में मिले कोरोना के 1137 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर हुए 11286

शुक्रवार को कोरोना के राज्य में 1137 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर अब 35813 हो गई है. वहीं, 639 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक राज्य में 24138 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 389 लोगों की मौत हो गई है. 

शुक्रवार को कोरोना के राज्य में 1137 नए मरीज मिले हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार को कोरोना के राज्य में 1137 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या बढ़ कर अब 35813 हो गई है. वहीं, 639 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है. अब तक राज्य में 24138 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और 389 लोगों की मौत हो गई है. 

झारखंड में फिलहाल एक्टिव केस 11286 हैं. रांची में 7006 में 3799, बोकारो में 1297 में 816, हजारीबाग में 1611 में 1049, धनबाद में 2838 में 2203, गिरिडीह में 1661 में 1324, सिमडेगा में 966 में 766, कोडरमा में 1204 में 836, देवघर में 1200 में 1039, पलामू में 1468 में 1251, गढ़वा में 1116 में 799, गोड्डा में 741 में 685, जामताड़ा में 327 में 222, दुमका में 393 में 247, पूर्वी सिंहभूम में 6130 में 3591 लोग ठीक हुए हैं.

लातेहार में 861 में 577, लोहरदगा में 542 में 433, रामगढ़ में 1290 में 762, पश्चिमी सिंहभूम 1228 में 891, गुमला में 744 में 545, सरायकेला में 814 में 556, चतरा में 568 में 437, पाकुड़ में 449 में 363, खूंटी में 653 में 444, साहेबगंज में 704 में 438 लोग ठीक हुए हैं. 

राज्य में रांची जिले में भले ही संक्रमितों की संख्या सबसे अधिक हो, लेकिन संक्रमितों की मौत के मामले में पूर्वी सिंहभूम सबसे आगे बना हुआ है. झारखंड सरकार द्वारा जारी बुलेटिन पर गौर करें तो राज्य के रांची जिले में जहां अब तक कुल 7006 मरीज सामने आए हैं, वहीं रांची में अब तक 59 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इधर, पूर्वी सिंहभूम में अब तक संक्रमितों संख्या 6130 है जबकि यहां 172 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.