कोरोना केस बढ़ने पर हरकत में आई झारखंड सरकार, जिलों में नियुक्त किए नोडल अधिकारी
Advertisement

कोरोना केस बढ़ने पर हरकत में आई झारखंड सरकार, जिलों में नियुक्त किए नोडल अधिकारी

Jharkhand corona news: राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है.

झारखंड में कोरोना हो रहा बेकाबू.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ranchi: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है. कोरोना संक्रमण  हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाकर पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ता जा रहा है. पूरे सूबे में  फिर एक बार शुक्रवार को कोरोना के रिकॉर्डतोड़ 1925 केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रांची में 754 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. साथ ही, कोरोना के कारण 17 लोगों का जान चली गई. तो दूसरी तरफ राज्य सचिवालय के प्रोजेक्ट भवन और नेपाल हाउस में लगभग 90 से अधिक पदाधिकारी और कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं. 

वहीं, बढ़ते कोरोना केस का असर शुक्रवार को देखने को मिला जब गुरुवार की तुलना में 2850 जांच कम  होने बावजूद गुरुवार के मुकाबले  43 मरीज ज्यादा मिले. साथ ही, रांची में सबसे अधिक 1 दिन में 8 मौतें भी हुई. रांची के साथ-साथ  पूरे राज्य में  कोरोना के केस निकल कर सामने आ रहे हैं. इन जिलों में  बोकारो से 61 , देवघर से 52 केस, धनबाद से 94 केस, दुमका से 70 केस, पूर्वी सिंहभूम  से 256 केस, जामताड़ा 55 केस, कोडरमा 65 केस, खूंटी से 61 केस, रामगढ़- से 64 केस, साहेबगंज से 49 केस, हजारीबाग से 36 केस, गुमला से 37 केस संक्रमित मिले.

ये भी पढ़ें-Jharkhand: कोरोना के बीच घर वापसी की कवायद शुरू, 10 नई ट्रेन चलाने का भेजा प्रस्ताव

इधर, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन और टेस्टिंग भी बढ़ाया जा रहा है. इसके लिए झारखंड को केंद्र सरकार के द्वारा 12 लाख वैक्सीन के नए डोज मिल चुके हैं जो कि कल ही झारखंड पहुंच चुका है और इसमें सबसे अधिक रांची जिले को वैक्सीन का डोज दिया गया है. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को नियंत्रण में करने के लिए हर जिले में नोडल पदाधिकारी बनाए गये हैं. राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरीय आईएएस (IAS) अधिकारियों को जिलों का नोडल अधिकारी बनाया है.

नोडल अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं-

  • अजय कुमार सिंह को धनबाद एंव देवघर.
  • वंदना डाडेल को कोडरमा एंव रामगढ़.
  • हिमानी पांडे को पूर्वी सिंहभूम एंव सरायकेला. 
  • आराधना पटनायक को लातेहार एंवलोहरदगा, 
  • राहुल शर्मा को पश्चिम सिंहभूम एंव खूंटी, 
  • विनय कुमार चौबे को रांची.
  •  सुनील कुमार को बोकारो एवं गिरिडीह.
  • पूजा सिंघल को हजारीबाग एवं चतरा. 
  • राजेश शर्मा को पाकुड़ एवं साहेबगंज.
  • अबु बकर सिद्दिकी को पलामू एवं गढ़वा,
  •  प्रवीण टोप्पो को गुमला एवं सिमडेगा. 
  •  प्रशांत कुमार को दुमका, जामताड़ा एवं गोड्डा. 

जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी जिलों में नियमित समीक्षा करेंगे. वहीं, जरूरत पड़ने पर राज्य स्तर से हस्तक्षेप करके चीजों को दुरुस्त करेंगे. साथ ही, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समीक्षा के बाद नियमित रूप से राज्य सरकार को अवगत कराने का निर्देश दिया है.