झारखंड : दुमका की महिलाओं को मिला सरकार का साथ, रोजगार की ट्रेनिंग से बदल गई तकदीर
Advertisement

झारखंड : दुमका की महिलाओं को मिला सरकार का साथ, रोजगार की ट्रेनिंग से बदल गई तकदीर

 दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के बालिजोर की आदिवासी महिलाएं चप्पल इंडस्ट्री स्थापित कर रोज़गार से जुड़ी हैं.

झारखंड : दुमका की महिलाओं को मिला सरकार का साथ, रोजगार की ट्रेनिंग से बदल गई तकदीर

दुमका के अति पिछड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड की आदिवासी महिलाएं सरकार की मदद से आज अपनी तकदीर बदल रही है. चप्पल बनाने के उद्योग से जुड़कर महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनी है.

गरीब आदिवासी महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए झारखण्ड की रघुवर सरकार लगातार कोशिशों में जुटी हुई हैं. दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के बालिजोर की आदिवासी महिलाएं चप्पल इंडस्ट्री स्थापित कर रोज़गार से जुड़ी हैं.

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की मदद से 1000 महिलाओं को चप्पल बनाने की ट्रेनिंग दी गई जिससे आदिवासी महिलाएं बाली फुटवियर बनाकर अच्छी कमाई कर रही हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास भी बालिजोर गांव पहुंचे थे जहां सीएम ने आदिवासी महिलाओं को प्रोत्साहित किया था.

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास का विकास का सपना पूरा हो रहा है. महिलाएं सशक्त हो रही हैं. कदम से कदम मिलाकर तरक्की की राह पर आगे बढ़ रही हैं.

(Exclusive Feature)