झारखंड सरकार ने तय की निजी लैब में कोविड जांच की दर, यहां देखें पूरी LIST
Advertisement

झारखंड सरकार ने तय की निजी लैब में कोविड जांच की दर, यहां देखें पूरी LIST

सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट की 800 रुपए, रैपिड एंटीजेंट टेस्ट 150 रुपए, ट्रू नेट 1100 रुपए, CBNNAT टेस्ट 2200 रुपए और ELISA टेस्ट की कीमत 250 रुपए निर्धारित की है.

 

झारखंड सरकार ने तय की निजी लैब में कोविड जांच की दर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राची: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने निजी प्रयोगशाला के लिए कोविड टेस्ट का नया दर निर्धारित कर दिया है. सरकार ने आरटी पीसीआर टेस्ट (RT-PCR) की 800 रुपए, रैपिड एंटीजेंट टेस्ट 150 रुपए, ट्रू नेट 1100 रुपए, CBNNAT टेस्ट 2200 रुपए और ELISA टेस्ट की कीमत 250 रुपए निर्धारित की है.

बता दें कि झारखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में कोविड के 206 नए केस सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,907 हो गई. वहीं, बुधवार को सबसे अधिक मामले राजधानी रांची से सामने आए हैं. रांची में बुधवार को 85 केस सामने आए हैं, जबकि 2 की मौत हो गई. 

इसके साथ ही झारखंड में अबतक 971 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि अबतक कुल 1,09,538 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,06,660 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को रांची से 85, बोकारो से 11, देवघर से आठ, धनबाद से 18, दुमका से दो, पूर्वी सिंहभूम से 20, गढ़वा से दो, गिरीडीह व गुमला से पांच-पांच, हजारीबाग से दो, खूंटी से तीन, कोडरमा व लोहरदगा से चार-चार, पाकुड़ से दो, पलामू से छह, रामगढ़ से आठ, साहिबगंज से एक , सरायकेला से छह, सिमडेगा से आठ, पश्चिमी सिंहभूम से छह नए संक्रमित मिले हैं.

जानकारी के अनुसार, बुधवार को 262 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इनमें बोकारो से 20, देवघर से 5, धनबाद से 20, दुमका से 1, पूर्वी सिंहभूम से 18,गिरिडीह व गढ़वा से 5-5, गोड्डा से 2, गुमला से 18, हजारीबाग से 8, जामताड़ा से 14, लातेहार से 1, पलामू से 10, रामगढ़ से 7, रांची से 98, सरायकेला से 8, सिमडेगा से 2 व पश्चिम सिंहभूम से 6 मरीज स्वस्थ्य हो गए.

(इनपुट-कुमार चंदन)