Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar501071

झारखंड: रघुवर सरकार ने शुरू की मीठी क्रांति योजना, मधुमक्खी पालन के लिए मिलेंगे एक लाख

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 फरवरी को रांची में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सीधे हस्तांतरण के जरिए किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा करवाए जाएंगे.

किसानों को प्रशिक्षण के बाद मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. (फाइल फोटो)
किसानों को प्रशिक्षण के बाद मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को 100 करोड़ रुपये की मीठी क्रांति योजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 1,207 किसानों को मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे. 

दास ने कहा, "1,207 किसानों को प्रशिक्षण के बाद मधुमक्खी पालन के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे.  इस राशि में 80,000 रुपये अनुदान के रूप में प्रदान किए जाएंगे.  किसान महज 20,000 रुपये का निवेश करके 1.30 लाख रुपये सालाना कमा सकेंगे."

मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 फरवरी को रांची में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सीधे हस्तांतरण के जरिए किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये जमा करवाए जाएंगे. 

Add Zee News as a Preferred Source

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत 22.76 लाख किसानों को उनके खातों में 5,000 रुपये मिलेंगे ताकि वे बारिश का सीजन शुरू होने से पहले सभी जरूरी चीज खरीद सकें.  

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को कम से कम 11,000 रुपये और अधिकतम 31,000 रुपये मिलेंगे. (इनपुट IANS से भी)

TAGS