झारखंड हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात के 17 विदेशियों को दी बड़ी राहत, मिली जमानत
Advertisement

झारखंड हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात के 17 विदेशियों को दी बड़ी राहत, मिली जमानत

कोर्ट ने सभी विदेशियों को जमानता दे दी है. गिरफ्तार किए गए 17 विदेशी तबलीगी जमात के लोगों में से मलेशिया के 8, इंग्लैंड के 3, गांबिया, बांग्लादेश, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और आयरलैंड के 2-2 लोग शामिल हैं.

झारखंड हाईकोर्ट ने तबलीगी जमात के 17 विदेशियों को दी बड़ी राहत, मिली जमानत

रांची: झारखंड में कोविड19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर तबलीगी जमात के लोगों पर कानूनी कार्रवाई की गई थी. अब उस मामले में गिरफ्तार किए गए तबलीगी जमात के 17 विदेशियों को झारखंड हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. 

कोर्ट ने सभी विदेशियों को जमानता दे दी है. गिरफ्तार किए गए 17 विदेशी तबलीगी जमात के लोगों में से मलेशिया के 8, इंग्लैंड के 3, गांबिया, बांग्लादेश, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और आयरलैंड के 2-2 लोग शामिल हैं.

बता दें कि झारखंड में वीजा नियमों के उल्लंघन सहित कई मामलों को लेकर 3 पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज की है. पिछले 7 अप्रैल से सभी 17 विदेशी जो तबलीगी जमात से ताल्लुक रखते थे, उन्हें रांची के जेल में बंद किया गया था.

इन्हीं विदेशियों में से एक मलेशियाई महिला झारखंड की पहली कोरोना संक्रमित मरीज थी. इसके बाद कई जगहों पर कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा था. तबलीगी जमात के लोगों के ऊपर कोविड 19 नियमों की अनदेखी करने और सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाने को लेकर मामला दर्ज किया गया था और कानूनी कार्रवाई भी की गई थी.