झारखंड : बड़का बांध से सैकड़ों एकड़ खेतों को मिल रह है पानी
Advertisement

झारखंड : बड़का बांध से सैकड़ों एकड़ खेतों को मिल रह है पानी

 लातेहार में बड़का बांध बनाया गया है जिसके जरिए सैकड़ों एकड़ खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है और बंजर जमीन पर भी खेती शुरू हो गई है.

झारखंड : बड़का बांध से सैकड़ों एकड़ खेतों को मिल रह है पानी

झारखंड की रघुवर सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है और इसके लिए लातेहार में बड़का बांध बनाया गया है जिसके जरिए सैकड़ों एकड़ खेतों को भरपूर पानी मिल रहा है और बंजर जमीन पर भी खेती शुरू हो गई है.

ये बदलाव की तस्वीर है. पहले यहां पानी की कमी से खेती करना काफी मुश्किल भरा होता था लेकिन जब से रघुवर सरकार बड़का बांध बनवाया है. तबसे हर खेत को भरपूर पानी मिल रहा है और किसान साल में दो से तीन फसल उगा रहे हैं जिससे उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है. चंदवा ब्लॉक के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर हैं और अब बांध बनने से गांव में खुशहाली आ गई है.

बारी चंदवा का ये इलाका कई सालों तक नक्सलियों की गिरफ्त में था रघुवर सरकार ने पहले तो नक्सलियों का सफाया किया और अब ग्रामीणों की हर जरूरत को पूरे कर रही है.  साल 2022 तक किसानों की इनकम डबल करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे किसानों के लिए खेती मुनाफे का सौदा साबित हो रही है.

(Exclusive Feature)