Ranchi: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से देश पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है. कोरोना के कहर की वजह से छात्रों की पढाई काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए झारखंड एकेडमी काउंसिल ने मैट्रिक इंटर की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं स्थगित कर दी है . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एग्जाम 6 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने थे. JAC ने नोटिस जारी कर के सभी जिलों को जारी तत्काल प्रभाव से इसे स्थगित करने का आदेश दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार जल्द से ही जल्द मैट्रिक और इंटरमीडिएट मुख्य परीक्षाओं पर भी फैसला ले सकती हैं. 


गौरतलब है कि,राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस वजह से सरकार इसे रोकने की हर संभव कोशिश कर रही है. बता दें कि झारखंड में गुरुवार को 3480 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे. इसके अलावा रांची में 1393, पूर्वी सिंहभूम में 492, बोकारो में 194, कोडरमा में 145, देवघर में 156, धनबाद में 136, हजारीबाग में 104 कोरोना के नयें मामले दर्ज किये गए हैं. 


ये भी पढ़े: Ranchi: कोरोना से डरे धरती के भगवान! ड्यूटी पर बुलाने के लिए DM को देना पड़ रहा है अल्टीमेटम


 


इन सबके के अलावा राज्य में काेराेना के यूके म्यूटेंट स्ट्रेन (UK mutant strains) और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन (Bouble mutant strains) की भी एंट्री हो चुकी है. 52 सैंपल में से 9 में यूके म्यूटेंट स्ट्रेन और 4 में डबल म्यूटेंट स्ट्रेन पाया गया है. 


(इनपुट-मनीष मिश्रा)