केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हैं झारखंड स्थित जामताड़ा के 30 लोग
Advertisement

केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हैं झारखंड स्थित जामताड़ा के 30 लोग

 झारखंड स्थित जामताड़ा जिले के रहने वाले कई लोग केरल के बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हुए है. 

केरल में जामताड़ा के 30 लोग बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे हैं. (फाइल फोटो)

जामताड़ाः केरल में बाढ़ से तबाही का मंजर है. यहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ के कहर से बीते 9 दिनों में अबत 324 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही सैकड़ों की संख्या में लोग जहां-तहां फंसे हैं. गांव, घर, कस्बा सभी जगह पानी भरा हुआ है. ऐसे में सेना और एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत का काम चला रही है.

सेना और एनडीआरएफ की टीम ने अब तक करीब 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया है. साथ ही फंसे हुए लोगों के पास राहत सामग्री पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं. केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई अन्य राज्यों के भी लोगों के फंसे होने की खबर मिल रही है.

खबर मिली है कि झारखंड स्थित जामताड़ा जिले के रहने वाले कई लोग यहां बाढ़ में फंसे हुए है. सरकार की ओर से अब तक 30 लोगों के फंसे होने की पुष्टि की गई है. जबकि स्थानीय विधायक का कहना है कि यह संख्या करीब 500 के करीब हो सकती है. ऐसे में फंसे हुए लोगों को बंचाने की गुहार लगायी जा रही है.

वहीं, केरह के बाढ़ ग्रस्त ओदपल्ली में ओडिशा के 130 मजदूरों के फंसे होने की खबर मिली है. ओडिशा सरकार ने 130 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी दी है. केरल के बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की मदद के लिए केंद्र समेत कई राज्य सामने आ रहे हैं.

इस दौरान झारखंड के सीएम रघुवर दास ने केरल की सहायता करने के लिए 5 करोड़ रुपये राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी केरल की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है. इससे पहले उड़ीसा सरकार ने भी 5 करोड़ रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया था.

वहीं, पीएम मोदी शुक्रवार को केरल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा किया. उन्होंने केरल की स्थिति को देखते हुए बाढ़ में मृतकों के परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा केरल के लोगों के साथ पूरा देश खड़ा है.

पीएम मोदी ने बाढ़ की मार झेल रहे केरल के लिए तत्‍काल आर्थिक सहायता के रूप में 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इससे पहले भी पीएम की ओर से 100 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की गई थी. पीएम मोदी ने केरल की बाढ़ और बारिश में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.