झारखंड: JMM विधायक दल की बैठक आज, हेमंत सोरेन को चुना जाएगा नेता
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar614600

झारखंड: JMM विधायक दल की बैठक आज, हेमंत सोरेन को चुना जाएगा नेता

इस चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछले विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, वहीं वह इस बार सिर्फ 25 पर सिमट गई. 

झारखंड: JMM विधायक दल की बैठक आज, हेमंत सोरेन को चुना जाएगा नेता

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद आज जेएमएम विधायक दल की बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को विधायक दल का नेता चुनाव जाना है. रांची के मोहराबादी स्थित हेमंत सोरेन के आवास पर यह बैठक बुलाई गई है. 11 बजे होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचि विधायक शामिल होंगे.

बता दें कि महागठबंधन ने पहले ही हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनाव लड़ा था. आज जेएमएम विधायक दल की बैठक के बाद इसकी औपचारिकता भी पूरी कर ली जाएगी. 

झारखंड : हेमंत को ताज, रघुवर का गया राज
झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के सोमवार को मतगणना के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) हेमंत सोरेन ने भले ही जनादेश का सम्मान करने की बात कही, लेकिन इस जनादेश से अब स्पष्ट है कि मतदाता ने रघुवर दास के हाथ से राज छीनकर हेमंत को ताज पहना दिया.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने हेमंत सोरेन को दी जीत की बधाई, तो BJP नेता ने सोरेन परिवार को बताया लुटेरा

हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना तय है, जबकि दूसरी ओर सत्ताधारी बीजेपी की इन चुनावों में करारी हार हुई है. मुख्यमंत्री रघुवर दास जहां अपने निर्वाचन क्षेत्र जमशेदपुर (पूर्वी) से अपने ही मंत्रिमंडल के सदस्य रहे सरयू राय से हार के करीब हैं, वहीं इस चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को भी हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने सिसई विधानसभा से 30 हजार से अधिक मतों से चुनाव हार गए. सिसई विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर दिनेश उरांव का मुकाबला झामुमो के प्रत्याशी जिग्गा होरो से था. उरांव को 45,592 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) उम्मीदवार जीगा सुसरन होरो को 75446 वोट मिले.

इधर, बीजेपी का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को भी हार का सामना करना पड़ा. चक्रधरपुर सीट पर झामुमो के सुखराम ने कब्जा जमा लिया है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को मात दी. सुखराम ने गिलुवा को 12234 मतों से हराया. सुखराम उरांव को 43832, जबकि लक्ष्मण गिलुवा को 31598 मत मिले.

इस चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पिछले विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी ने 37 सीटें जीती थीं, वहीं वह इस बार सिर्फ 26 पर सिमटती नजर आ रही है. बीजेपी की सहयोगी रही आजसू पिछली विधानसभा में सिर्फ आठ सीटें लड़कर पांच सीटों पर जीती थी, जबकि इस बार उसने 53 सीटें लड़कर महज दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

इस बीच, अब रघुवर दास जनादेश के सम्मान की बात कर रहे हैं. रांची में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दास पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, "इस चुनाव में अब तो जो भी जनादेश आ रहा है, उसको स्वीकार करता हूं." उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में मिले जनादेश के मुताबिक उन्होंने राज्य में विकास के कार्य करने की कोशिश की और लोगों की सेवा करने का काम किया.

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "इस चुनाव में यदि हार होती है तो यह बीजेपी की नहीं, मेरी हार होगी."

बहरहाल, इतना तय है कि मतगणना नतीजों ने बीजेपी और उसके मुख्यमंत्री रघुवर दास को तगड़ा झटका दिया है. बीजेपी के कई दिग्गज नेता या तो चुनाव हार गए हैं, या हार के करीब हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

Trending news