झारखंड में कोरोना का ब्रेक फेल! रोजाना 25 से ज्यादा लोगों की हो रही मौत
Jharkhand Corona News: जानकारी के अनुसार, झारखंड में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,651 पहुंच गई है.
Ranchi: झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रोजाना तकरीबन तीन हजार मामले सामने आ रहे हैं जबकि 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. रांची में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं. 15 अप्रैल के आकंड़ों की बात करें तो झारखंड में 3,480 नए केस सामने आए थे, 1,325 लोग ठीक हुए जबकि 28 लोगों की 24 घंटे के अंदर मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, झारखंड में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,651 पहुंच गई है. रांची की बात करें तो यहां 15 अप्रैल को 1,393 नए केस सामने आए, 368 लोग ठीक हुए जबकि 5 लोगों की मौत हो गई और फिलहाल 7,641 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- Ranchi: कोरोना से डरे धरती के भगवान! ड्यूटी पर बुलाने के लिए DM को देना पड़ रहा है अल्टीमेटम
झारखंड में कोरोना के आकंड़े
बोकारो की बात करें तो यहां 194 नए केस सामने आए, 50 लोग ठीक हुए और एक्टिव केस की संख्या 604 है.
देवघर में 24 घंटे के अंदर 156 नए केस सामने आए हैं. 57 लोग ठीक हुए जबकि एक्टिव केस की संख्या 482 है.
धनबाद में 136 नए केस सामने आए जबकि 82 लोग ठीक हुए, 9 लोगों ने कोविड संक्रमण से दम तोड़ दिया. फिलहाल 656 एक्टिव केस हैं
पूर्वी सिंघभूम में 24 घंटे के अंदर 492 नए केस सामने आए, 264 लोग ठीक हुए, जबकि 4 लोगों की कोविड से मौत हो गई. यहां 2276 एक्टिव केस हैं.
हजारीबाग में 104 नए केस सामने आए हैं, 6 लोग ठीक हुए जबकि यहां एक्टिव केस की संख्या 899 है.
कोडरमा में 24 घंटे के अंदर 145 नए केस सामने आए हैं. 96 लोग ठीक हुए जबकि 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. 750 एक्टिव केस हैं.
झारखंड में Corona ने किस कदर दहशत मचा रखी है ये 5 दिनों के आंकड़े ही से बताते हैं.
10 अप्रैल को 2,373 नए मामले सामने आए थे, जबकि 17 लोगों की मौत हुई थी.
12 अप्रैल को 2,366 नए मामले सामने आए थे, जबकि 19 लोगों की मौत हुई थी.
13 अप्रैल को 2844 नए मामले सामने आए और 29 लोगों ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाई.
14 अप्रैल को 3,198 नए मामले सामने आए, जबकि 31 लोगों की कोविड से मौत हो गई.
15 अप्रैल को 3,480 मामले सामने आए, जबकि 28 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया.
झारखंड में सबसे ज्यादा खराब हालत राजधानी रांची की है जहां कोरोना संक्रमण से आए दिन रिकॉर्ड टूट रहा है.
रांची में 5 दिनों के आंकड़े
10 अप्रैल को 904 नए मामले सामने आए, जबकि 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
12 अप्रैल को 787 नए मामले सामने आए, जबकि 8 लोगों की मौत हो गई.
13 अप्रैल को 1,049 नए मामले सामने आए, वहीं 6 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया.
14 अप्रैल को 1,273 नए मामले सामने आए, जबकि 7 लोगों की जान चली गई.
15 अप्रैल को 1,393 मामले सामने आए जबकि 5 लोगों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें- Jharkhand: Corona के मामलों के बीच JAC ने 10वीं, 12वीं की सभी प्रैक्टिकल परीक्षाएं को लेकर लिया बड़ा फैसला
इन आंकड़ों से समझा जा सकता हैं कि झारखंड में कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना को किस कदर काबू में लाया जाए ये किसी के समझ में नहीं आ रहा. यही वजह है कि लोगों से बार-बार ये अपील की जा रही है कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कोविड नियमों को मानें और जब भी मौका मिले तो वैक्सीन जरूर लगाए.
(इनपुट- अभिजीत)