झारखंड : खूंटी के हर गांव तक पानी पहुंचाने में जुटी है रघुवर सरकार
Advertisement

झारखंड : खूंटी के हर गांव तक पानी पहुंचाने में जुटी है रघुवर सरकार

खूंटी में नीर निर्मल परियोजना के तहत घर-घर पानी मिलने से गांववालों को भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिली है और गांववाले सरकार के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

झारखंड : खूंटी के हर गांव तक पानी पहुंचाने में जुटी है रघुवर सरकार

रघुवर सरकार के प्रयास से दूरदराज के गांवों में भी शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जा रहा है. खूंटी में नीर निर्मल परियोजना के तहत घर-घर पानी मिलने से गांववालों को भीषण गर्मी में बड़ी राहत मिली है और गांववाले सरकार के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.
 
राज्य के हर गांव तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है रघुवर सरकार ने जिसके तहत खूंटी के हर गांव तक पानी पहुंचाया जा रहा है. अड़की प्रखंड के सुदूर क्षेत्रों में नीर निर्मल परियोजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई है. घर-घर पानी मिलने से ग्रामीणों को बड़ी सहूलियत मिली है और ग्रामीण सरकार के काम से बेहद खुश हैं. 

अब तक ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार की पहल से ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंच रहा है जिसके लिए जिला प्रशासन ने पहले ग्राम सभा कर ग्रामीणों की जरूरतों को समझा और उन तक पानी पंहुचाया.

(Exclusive Feature)