झारखंड: लातेहार के पोचरा गांव में पहुंचा पानी, सरकार ने बनाई 'जल मीनार'
Advertisement

झारखंड: लातेहार के पोचरा गांव में पहुंचा पानी, सरकार ने बनाई 'जल मीनार'

लातेहार के अति पिछड़े पोचरा गांव में पीएचडी विभाग ने लाखों रुपये की लागत सौर्य ऊर्जा से चलने वाली जल मीनार बनवाई है जिससे ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है.

झारखंड: लातेहार के पोचरा गांव में पहुंचा पानी, सरकार ने बनाई 'जल मीनार'

लातेहार का पोचरा गांव कभी बूंद बूंद के लिए तरसता था लेकिन आज गर्मी में भी पानी की किल्लत नहीं हो रही है. दरअसल रघुवर सरकार ने गांव में जलमीनार बनवाया है जो सोलर सिस्टम से चलता है.

रघुवर सरकार की मेहनत हर-गांव और शहर में नजर आ रही है. बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लातेहार के पोचरा गांव तक पानी पहुंचा है. पहले ग्रामीणों को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था. लेकिन अब तस्वीर बदल गई है, लातेहार के अति पिछड़े पोचरा गांव में पीएचडी विभाग ने लाखों रुपये की लागत सौर्य ऊर्जा से चलने वाली जल मीनार बनवाई है जिससे ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी मिल रहा है.....जल मीनार बन जाने से जैसे गांव के लोगों में जान आ गई है.

ग्रामीणों की कोसो दूर जाकर पानी लाने की समस्या दूर हो गई है. जल मीनार से ग्रामीणों को राहत मिली है सौर उर्जा के जरिए लोगों तक पानी पहुंच रहा है जिससे ग्रामीण काफी खुश है.

(एक्सक्लूसिव फीचर)