Jharkhand: पैसों के लिए दांव पर स्वास्थ्य विभाग का ईमान! महिलाओं का किया गया नसबंदी ऑपरेशन
Advertisement

Jharkhand: पैसों के लिए दांव पर स्वास्थ्य विभाग का ईमान! महिलाओं का किया गया नसबंदी ऑपरेशन

Garwah News: इन महिलाओं का नाम कोरवा जाति से हटा कर अन्य जाति में कर दिया गया ताकि किसी को पता ना चले. अब डीसी ने पूरे मामले पर कार्रवाई की बात कही है. 

महिलाओं का किया गया नसबंदी ऑपरेशन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Garwah: झारखंड के गढ़वा में स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां आदिम जनजाति की एक नहीं चार-चार महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया. वो भी पूरी तरह फर्जी तरीके से किया गया. हालांकि केंद्र सरकार ने इन जातियों की महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन पर रोक लगा रखी है ताकि इनकी जनसंख्या को बढ़ाया जा सके. लेकिन गढ़वा में चंद रुपए के लालच में स्वास्थ विभाग ने ये बड़ी गलती की है.

  1. आदिम जनजाति की 4 महिलाओं का किया गया नसबंदी ऑपरेशन.
  2. केंद्र सरकार ने इन जातियों की महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन पर लगाई है रोक.
  3. चारों महिलाओं की नसबंदी उनका नाम बदल कर कर दिया गया.
  4. बीजेपी विधायक भानु प्रताप साही ने उठाया मुद्दा.
  5. डीसी ने दिए पूरे मामले के दिए जांच के आदेश.

ये भी पढ़ें-Garhwa News: मछली पकड़ने गए युवक का शव चार दिन बाद बरामद, मौत की यह वजह आई सामने

 

दरअसल, मामला गढ़वा जिले के धुरकी प्रखंड के खाला गांव का है. यहां कोरवा जाति की चार महिलाओं का बंध्याकरण उनका नाम बदल कर कर दिया गया. क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक भानु प्रताप साही (Bhanu Pratap Sahi) ने जब इस मामले को उठाया तो स्वास्थ विभाग के पसीने छूटने लगे.

ये भी पढ़ें-Chhapra: घर से भागी छात्रा का 3 दरिंदों ने उठाया गलत फायदा, Gangrape कर सड़क पर छोड़ हुए फरार

 

इसके बाद आनन-फानन में जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, इन महिलाओं का नाम कोरवा जाति से हटा कर अन्य जाति में कर दिया गया ताकि किसी को पता ना चले. अब डीसी ने पूरे मामले पर कार्रवाई की बात कही है. इधर, मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग को लेकर अब तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं.

(इनपुट-चंदन कश्यप)