झारखंड में कोरोना के 2015 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
Advertisement

झारखंड में कोरोना के 2015 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में कोरोना के कहर का जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 2015 नए मामले आए और संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान से यह जानकारी मिली.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में कोरोना के कहर का जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 2015 नए मामले आए और संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बयान से यह जानकारी मिली. बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में रांची में 487, जमशेदपुर में 466 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.

राज्य में 23,770 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 3814 लोग संक्रमण मुक्त हो गए. इस दौरान, राज्य में कुल 63,940 नमूनों की जांच की गई. बयान के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,12,939 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 5,244 हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को 94,334 लोगों का टीके की खुराक दी गई. 

आरटीपीसीआर-रैपिड एंटीजन टेस्ट का शुल्क हुआ कम

झारखंड सरकार ने कोविड का पता लगाने के लिए होने वाली आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बृहस्पतिवार को 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये जबकि रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच करने की घोषणा की. 

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने आज शाम जारी आदेश में कहा कि कोरोना जांच से जुड़ी सामग्री, किट आदि के दामों में कमी एवं अन्य राज्यों में जांच की दरों में हुई कमी के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से राज्य में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये और रैपिड एंटीजेन टेस्ट की कीमत 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये प्रति जांच की जाती है.

 

Trending news