झारखंड के 10 गैर अनुसूचित जिलों में होगी 680 अभ्यर्थियों की नियुक्ति, आदेश जारी
Advertisement

झारखंड के 10 गैर अनुसूचित जिलों में होगी 680 अभ्यर्थियों की नियुक्ति, आदेश जारी

अभ्यर्थियों की जिस विषय में नियुक्ति होनी है, वह विषय अभ्यर्थी का मुख्य विषय होना चाहिए न कि सब्सिडियरी विषय. ऐसे में इतिहास-नागरिक शास्त्र विषय में नियुक्ति के लिए इतिहास या राजनीति शास्त्र में से कोई एक विषय मुख्य विषय के रूप में होना अनिवार्य है.

झारखंड के 10 गैर अनुसूचित जिलों में होगी 680 अभ्यर्थियों की नियुक्ति, आदेश जारी

रांची: राज्य के 10 गैर अनुसूचित जिलों में हाईस्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति जल्द ही होगी. इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत 680 शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने सभी जिलों को जारी कर दिया है.

  1. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की अनुशंसा पूरी तरह से औपबंधिक
  2. जिस विषय में नियुक्ति होनी है, वह अभ्यर्थी का मुख्य विषय होना चाहिए

इसके तहत इतिहास-नागरिक शास्त्र विषय के अनुशंसित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज की जांच के बाद संबंधित जिलों में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा और स्कूलों का आवंटन किया जाएगा.

दस्तावेज के सत्यापन के बाद जल्द नियुक्ति
निदेशक, हर्ष मंगला ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से की गई अनुशंसा पूरी तरह से औपबंधिक है. आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित जिला स्तरीय स्थापना समिति की पूरी तरह से जवाबदेही होगी कि वह छानबीन, भौतिक जांच और दस्तावेज के सत्यापन के बाद जल्द से जल्द नियुक्ति से संबंधित अंतिम निर्णय लें.

जिला स्तरीय स्थापना समिति अभ्यर्थियों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, जाति, आवासीय और अन्य प्रमाण पत्रों की स्थिति और मान्यता के संबंध में अंतिम रूप से संतुष्ट होकर ही नियुक्ति प्रक्रिया की कार्रवाई करेगी. 

नियुक्ति के लिए होना चाहिए मुख्य विषय
अभ्यर्थियों की जिस विषय में नियुक्ति होनी है, वह विषय अभ्यर्थी का मुख्य विषय होना चाहिए न कि सब्सिडियरी विषय. ऐसे में इतिहास-नागरिक शास्त्र विषय में नियुक्ति के लिए इतिहास या राजनीति शास्त्र में से कोई एक विषय मुख्य विषय के रूप में होना अनिवार्य है.

ये मुख्य विषय होने के बाद ही अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता की समीक्षा करते हुए नियुक्ति की कार्रवाई की जाएगी. शिक्षा विभाग ने संबंधित 10 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जेएसएससी की ओर से अनुशंसित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज लेने के लिए जिले से पदाधिकारी मुख्यालय भेजे जाएं, ताकि उन्हें यह उपलब्ध कराया जा सके.

जिला    कुल पद   अनुशंसा

गढ़वा       133      102

पलामू       136    110

हजारीबाग   52    47

रामगढ़       46    37

कोडरमा     40   32

गिरिडीह     113  92

बोकारो        52  46

धनबाद       100 83

गोड्डा            96 78

चतरा            57 53

यह भी पढ़िएः BPSSC: बिहार पुलिस ASI भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां है Direct Link

Trending news