ED की कार्रवाई के बाद झारखंड में आरोप-प्रत्यारोप तेज, JMM ने कही ये बड़ी बात
Advertisement

ED की कार्रवाई के बाद झारखंड में आरोप-प्रत्यारोप तेज, JMM ने कही ये बड़ी बात

झारखंड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रविवार को सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शनों के साथ ही तेज हो गया.  आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज JMM कार्यकर्ताओं ने यहां BJP की प्रदेश इकाई के म

(फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रविवार को सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शनों के साथ ही तेज हो गया. 

आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ तेज

JMM कार्यकर्ताओं ने यहां BJP की प्रदेश इकाई के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए दावा किया कि BJP मुख्यमंत्री हेमत सोरेन की छवि धूमिल करने के लिये हर मुमकिन प्रयास कर रही है. इस बीच, BJP ने राज्य में भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार की कथित अक्षमता के विरोध में सत्तारूढ़ JMM-कांग्रेस सरकार की एक सांकेतिक अंतिम संस्कार यात्रा निकाली. 

ED ने की थी कार्रवाई
दरअसल, एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा कोष के कथित गबन मामले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को हिरासत में लिया था, जिसके द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद JMM कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कुमार के अलावा राज्य की खनन सचिव पूजा सिंघल और अन्य के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. 

JMM में साधा निशाना

JMM के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने यहां पत्रकारों से कहा, 'आरोपी (कुमार) खुलेआम मीडिया में कह रहा है कि उसके परिसरों से कथित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले में उस पर मुख्यमंत्री का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है. हम कहते रहे हैं कि BJP केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.' उन्होंने कहा, 'BJP मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के लिये हर मुमकिन प्रयास कर रही है.' 

JMM कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश BJP के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सत्तारूढ़ दल ‘बौखलाहट में’ ऐसा कर रहा है. दिन में BJP ने हेमंत सोरेन नीत सरकार का सांकेतिक अंतिम संस्कार जुलूस निकाला और उसका पुतला फूंका. प्रदेश BJP अध्यक्ष ने राज्य की राजधानी के हरमू चौक से अरगोड़ा चौक क्षेत्र तक जुलूस का नेतृत्व किया. 

BJP में किया पलटवार

इस दौरान प्रकाश ने दावा किया कि 'हेमंत सोरेन के शासन में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच गया है. खदानों और खनिजों को लूटा जा रहा है और भ्रष्ट अधिकारियों को सरकारी संरक्षण मिल रहा है. BJP इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ेगी.' BJP नेता ने नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि JMM-कांग्रेस सरकार 'लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है.'

(इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़िये: BPSC Paper Leak: आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू की पेपर लीक मामले की जांच, इस IPS अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी

Trending news