झारखंड समेत इन राज्यों आतंकी संगठन के लिए युवाओं की भर्ती करने वाला गिरफ्तार
Advertisement

झारखंड समेत इन राज्यों आतंकी संगठन के लिए युवाओं की भर्ती करने वाला गिरफ्तार

एटीएस को जांच से पता चला कि जुनैद ने महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को कथित तौर पर भर्ती किया था. वह युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया  का इस्तेमाल करता था.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: महाराष्ट्र एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने मंगलवार को जुनैद मोहम्मद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. 29 वर्षीय जुनैद को लश्कर-ए-तैयबा की हिंसक गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती करने का काम करता था. मामले की जांच करते हुए एटीएस ने उसे पुणे के दाभोडी से मंगलवार को गिरफ्तार किया.

एटीएस को जांच से पता चला कि जुनैद ने महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को कथित तौर पर भर्ती किया था. वह युवाओं की भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल करता था. उसकी फेसबुक (Facebook) पर कई फर्जी प्रोफाइल है. जिसके माध्यम से वह युवाओं से संपर्क करता था. यही नहीं, वह युवाओं की भर्ती करने के लिए कम से कम 10 सिम कार्ड का प्रयोग करता था.

ये भी पढ़ें-झारखंड: धनबाद में युवक की निर्मम तरीके से की गई हत्या, प्रेम संबंध में गई जान

युवाओं को भर्ती करने के बाद उन्हें आतंकी प्रशिक्षण के लिए विभिन्न स्थानों पर भेजा जाता था. बताया जा रहा है कि जुनैद बुलढाणा जिले के खामगांव शहर में रहता था. उसे पुणे के दाभोडी से गिरफ्तार किया गया. जुनैद पुणे में कुछ रिश्तेदारों के साथ रह रहा था. कथित तौर पर युवाओं की भर्तियों के लिए उसे 10,000 रुपये मिले थे.

(आईएएनएस)

Trending news