Chatra: झारखंड के चतरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव में आग लगने से एक घर सहित करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार, पिंडरा गांव निवासी कृष्ण कुमार सिंह घर में दीया जलाकर परिवार के साथ पूजा-अर्चना करने मंदिर गए थे. इसी दौरान दीये की लपटों से पूरे घर में आग लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवश्यक दस्तावेज भी जलकर राख 
बता दें कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया. हालांकि, इस दौरान अगलगी की सूचना पर मुखिया प्रेम सिंह के समर्थकों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन असफल रहे. अगलगी में घर में रखे कई आवश्यक दस्तावेज व आवश्यक सामग्री भी जलकर राख हो गए. 


ये भी पढ़ें- इस बार ऐसे मनेगा झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस, जानिए क्या है तैयारी


दीया जलाकर मंदिर गया था परिवार 
घटना के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया, 'कृष्ण कुमार सिंह घर में दीया जलाकर अपने परिवार के साथ मंदिर गए थे. इस दौरान दीये की लपटों से घर में आग फैल गई. हालांकि, आग देख हमने उस पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. घर में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है.'


आर्थिक सहयोग की गुहार
इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में आग लगने से परिवार के समक्ष रहने-खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. परिवार के अनुसार, आग लगने से 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है.


(इनपुट- सूर्यकांत)