कोयला नगरी में अंतरराज्यीय अफीम गिरोह का पर्दाफाश, 47 किलो गीली अफीम जब्त
Advertisement

कोयला नगरी में अंतरराज्यीय अफीम गिरोह का पर्दाफाश, 47 किलो गीली अफीम जब्त

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के जोरी बाजार पहुंची और छापेमारी को अंजाम दिया.

कोयला नगरी में अंतरराज्यीय अफीम गिरोह का पर्दाफाश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dhanbad: झारखंड में नशे के फैलते नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चतरा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने दो अफीम तस्करों को भी धर दबोचा है.  

गुप्त सूचना पर छापेमारी
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर डीएसपी मुख्यालय केदार नाथ राम और एसडीपीओ अविनाश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के जोरी बाजार पहुंची और छापेमारी को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- बिना माइनिंग चालान के कर रहे थे पत्थर की ढुलाई, खनन विभाग ने लगाया करोड़ों का जुर्माना

47 किलो की गीली अफीम जब्त
पुलिस ने तस्करों के पास से करीब 47 किलो गीली अफीम जब्त की है. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने मौके से तस्करी में इस्तेमाल होने वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की. 

हरियाणा और पंजाब में डिलीवरी
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि तस्करों ने कार की डिक्की में गुप्त तहखाना बनाया था. उसी तहखाने में आरोपी मादक पदार्थ छिपाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर तस्करी करते थे. साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधी मादक पदार्थ को हरियाणा और पंजाब जैसी बड़ी मंडियों में खपाते थे.  

(इनपुट- सूर्यकांत)

Trending news