रूपा तिर्की हत्या मामले में जांच तेज, साहिबगंज में सबूत खंगाल रही है CBI टीम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar988536

रूपा तिर्की हत्या मामले में जांच तेज, साहिबगंज में सबूत खंगाल रही है CBI टीम

झारखंड के साहिबगंज के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच जारी है. इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई (CBI) की टीम ने साहिबगंज में डेरा डाला हुआ है.

रूपा तिर्की हत्या मामले में जांच कर रही है सीबीआई

Sahibganj: झारखंड के साहिबगंज के महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की जांच जारी है. इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई (CBI) की टीम ने साहिबगंज में डेरा डाला हुआ है. वहीं, अब दिल्ली से फॉरेंसिक विभाग (Forensic Team) की टीम भी साहिबगंज पहुंची है. फॉरेंसिंक टीम ने रूपा तिर्की (Rupa Tirkey) के सरकारी आवास से सभी फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट्स लिए हैं. साथ ही घटनास्थल की जांच की वीडियोग्राफी से भी कराई गई है.
 
घटनास्थल से सबूत जब्त  
सीबीआई (CBI) एसपी के निर्देश पर फॉरेसिंक विभाग की टीम ने कमरे के भीतर मौजूद कई सबूतों को जब्त किया है. इन्हें फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए ले जाया गया है. इसके साथ-साथ कई और सबूतों को भी खंगाला गया है.
 
मिल सकते हैं अहम सुराग 
माना जा रहा है कि इन सबूतों से सीबीआई को जांच करने में कई अहम सुराग मिल सकते हैं और इसके बाद ही जांच की दिशा तय हो पाएगी. फॉरेंसिंक विभाग ने ये सारी कार्रवाई रूपा तिर्की के परिजन की मौजूदगी में की. बताया जा रहा है कि फॉरेंसिक टीम ने उस रात की घटना को रीक्रिएट करके भी देखा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बदमाशों की दबंगई! पत्रकार को दी घर खाली करने की धमकी दी

3 मई को मिला था शव 
बता दें कि 3 मई को रूपा तिर्की का शव संदिग्ध हालत में मिला था.महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव साहिबगंज के पुलिस लाइन स्थित उनके सरकारी र्क्वाटर से मिला था. रूपा तिर्की रांची के रातू थाना अंतर्गत काठीटांड की रहने वाली थीं,वो 2018 बैच में अवर निरीक्षक के रूप में बहाल हुईं थी.

(इनपुट- पंकज वर्मा)

Trending news