हजारीबाग में पुलिस को बड़ी सफलता! नक्सली संगठन के नाम पर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
हजारीबाग में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है. अपराधी से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.
Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने गिद्दी थाना क्षेत्र के उरीमारी इलाके से मोहम्मद जब्बार नाम के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मोहम्मद जब्बार नक्सली संगठन के नाम पर रंगदारी मांगता था.
व्यवसायी ने की थी शिकायत
दरअसल, आरोपी मोहम्मद जब्बार ने एक व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी. इतना ही नहीं, आरोपी व्यवसायी को नक्सली संगठन से जुड़े होने की धमकी भी दे रहा था, जिसके चलते परेशान होकर कारोबारी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद जब्बार को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढे़ं- रूपा तिर्की मामले में Jharkhand के महाधिवक्ता ने अदालती कार्यवाही का मांगा रिकॉर्ड
घर से मिले हथियार
इधर, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोहम्मद जब्बार के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने 4 सेट वर्दी, 1 सिंगल शॉट देसी रायफल, 1 देशी कार्बाइन, 8 एमएम (MM) के 6 जिन्दा कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए. फिलहाल पुलिस मोहम्मद जब्बार के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है.
हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद जब्बार भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर व्यवसायी से रंगदारी की मांग कर रहा था. व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद त्वरित करवाई करते हुए मोहम्मद जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कई अन्य मामलों का खुलासा होने की भी उम्मीद है.
(इनपुट- यादवेंद्र)