धोनी ने कहा, 'फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है. एक बार जब आईपीएल स्थगित हो गया, तो इसका मतलब था कि जब भी टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा बैक-टू-बैक गेम होंगे.
Trending Photos
Ranchi: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने गुरूवार को कहा कि प्रशंसक आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उन्हें पीली जर्सी में देखेंगे लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह फ्रेंचाइजी के लिए खिलाड़ी या किसी अन्य भूमिका में होंगे.
आईपीएल के शुरूआती सीजन से ही धोनी सीएसके (CSK) के कप्तान हैं लेकिन उन्होंने कहा कि अगले साल दो नई टीम आनी है और मेगा नीलामी होनी है, ऐसे में बहुत सारी अनिश्चितता है.
ये भी पढ़ें- ऋतुराज के कोच ने खोला राज, बताया-कैसे धोनी के 'गुरुमंत्र' ने बदल दी उनकी जिंदगी
'हमारे पास दो नई टीमें आ रही हैं'
धोनी ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में टॉस के दौरान कहा, 'आप मुझे अगले साल पीली जर्सी में देख सकते हैं लेकिन क्या मैं सीएसके के लिए खेलूंगा? इसके आस-पास बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं, एक साधारण कारण यह है कि हमारे पास दो नई टीमें आ रही हैं. हम रिटेंसन नीति नहीं जानते हैं. हम नहीं जानते कि हम कितने विदेशी, भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकते हैं.'
उन्होंने कहा, 'बहुत सारी अनिश्चितताएं हैं. जब तक नियम नहीं होते, आप वास्तव में यह तय नहीं कर सकते इसलिए हम इसके होने का इंतजार करेंगे और उम्मीद है कि यह सभी के लिए अच्छा होगा.'
ये भी पढ़ें- प्रोडक्शन हाउस के बाद क्या बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे धोनी? माही ने खुद दिया जवाब
'फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है'
भारत के पूर्व कप्तान ने यह भी उल्लेख किया कि 2021 आईपीएल के यूएई चरण में बैक टू बैक मैचों के कारण इस सीजन में फिटनेस बनाए रखना मुश्किल हो गया है. धोनी ने कहा, 'फिटनेस बनाए रखना मुश्किल है. एक बार जब आईपीएल स्थगित हो गया, तो इसका मतलब था कि जब भी टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा बैक-टू-बैक गेम होंगे. हमारे पास उस तरह का खिंचाव था, लेकिन अच्छा लग रहा है, फिटनेस से कोई सरोकार नहीं है.'
(इनपुट- आईएएनएस)