Qualifier में धोनी के इन 2 फैसलों ने बदल दी CSK की किस्मत! पोंटिंग-पंत भी नहीं खोज पाए इनका तोड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1004366

Qualifier में धोनी के इन 2 फैसलों ने बदल दी CSK की किस्मत! पोंटिंग-पंत भी नहीं खोज पाए इनका तोड़

ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथ्थपा (63) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) ने  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया.

Qualifier में धोनी के इन 2 फैसलों ने बदल दी CSK की किस्मत! (फाइल फोटो)

Ranchi: ऋतुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथ्थपा (63) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) ने  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया. इस मैच में जीत के बाद चेन्नई की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में धोनी के दो फैसलों ने CSK की जीत को पक्की कर दिया था. आइये जानते हैं, धोनी के वो बड़े फैसले: 

जोश हेज़लवुड का पॉवरप्ले में यूज 

इस अहम मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड का बहुत अच्छे से प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने शुरू में ही अनुभवी शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का विकेट का हासिल कर लिया था. जिससे दिल्ली की टीम को एक अच्छी शुरुआत नही मिल सकी. 

ये भी पढ़ें-संन्यास को लेकर धोनी ने बढ़ाई फैंस के दिल में कंफ्यूजन, भविष्य को लेकर कही ये बड़ी बात

रैना की जगह उथप्पा को खिलाना 

प्लेऑफ के मुकाबले में धोनी ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सुरेश रैना की जगह रोबिन उथप्पा को टीम में शामिल किया था. उनका ये फैसला भी टीम के हक में गया. फाफ के जल्दी आउट होने के बाद उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम को संभाला और जीत की नींव रखी. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए  113 रनों की साझेदारी की. उनकी इस साझेदारी के बाद CSK की जीत लगभग पक्की हो गई थी. इस मैच में जीत के बाद अब चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है. जिसके बाद अब फैंस उम्मीद कर रहे है कि धोनी एक बार फिर से आईपीएल का ख़िताब जीतकर वापस आएंगे. 

 

Trending news