लोहरदगा मुठभेड़ में मारा गया नक्सली नहीं है बालक गंझू! पहचान को लेकर सस्पेंस
Advertisement

लोहरदगा मुठभेड़ में मारा गया नक्सली नहीं है बालक गंझू! पहचान को लेकर सस्पेंस

जब लोहरदगा के सदर अस्पताल में मारे गए नक्सली के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान बालक गंझू के रूप में करने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि यह शव बालक गंझू का नहीं है.

लोहरदगा मुठभेड़ में मारा गया नक्सली नहीं है बालक गंझू! पहचान को लेकर सस्पेंस

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. लावापानी में माओवादियों के साथ सुरक्षाबलों के जवानों की मुठभेड़ हुई. सर्च अभियान में लावापानी में एक हथियार और नक्सली पिट्ठू बरामद किया है. वहीं घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं. 

बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी 
बता दें कि बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च अभियान लगातार जारी है. हाल ही में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर और 5 लाख के इनामी बालक गंझू के रूप में की गई थी. 

बालक गंझू के रूप में शव की पहचान करने से परिजनों का इंकार 
जब लोहरदगा के सदर अस्पताल में मारे गए नक्सली के शव का पोस्टमार्टम हुआ तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान बालक गंझू के रूप में करने से इंकार कर दिया. परिजनों का कहना था कि यह शव बालक गंझू का नहीं है.

नक्सली के शव की पहचान पर संशय बरकरार 
वहीं पुलिस ने संदेह पर नक्सली दिनेश नागेशिया के परिजनों को भी बुलाया, जहां उसके परिजनों ने भी शव को दिनेश नागेशिया के रूप में स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. ऐसे में, लोहरदगा में पेशरार के जंगल में हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव की पहचान पर संशय बरकरार है. लोहरदगा पुलिस-प्रशासन शव की पहचान को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं पोस्टमार्टम में नक्सली को तीन गोली लगने की जानकारी दी गई है.

गौरतलब है कि हाल ही में झारखंड के लोहरदगा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली के मारे जाने का दावा किया गया था. यह मुठभेड़ पेशरार थाना क्षेत्र के बुलबुल जंगल में हुई थी. जबकि परिजनों के द्वारा इंकार किए जाने के बाद मारे गए नक्सली की पहचान को लेकर संशय बना हुआ है.

(इनपुट-पारस साहू)

Trending news