रांचीः Night Curfew: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार सतर्कता बरत रही है. ऐसे में राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. अब राज्य में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) की का सुझाव दिया गया है, सोमवार से यह प्रक्रिया लागू हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को आवश्यक सेवा को छोड़ कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद किया गया. झारखंड में 15 जनवरी तक सभी पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ,जिम ,स्टेडियम , स्विमिंग पूल बन्द किए जाएंगे. सभी धार्मिक स्थल में श्रद्धालुओं के जाने पर पाबंदी लगाई गई है और शादी विवाह और अंतिम संस्कार में 50 से अधिक लोग के शामिल होने पर भी रोक लगाने की बात भी कही जा रही है. 


झारखंड में बिगड़ रही है स्थिति
जानकारी के मुताबिक, झारखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य के 5 जिलों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. जिसे देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने अलर्ट जारी कर दिया है. कोरोना के बड़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने का सुझाव हेल्थ सेक्रेटरी ने डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी को दिया है. 


पत्र में लिखा है कि पार्क, जिम, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पुल को 15 जनवरी तक बंद कर दिया जाये. तो स्थिति नियंत्रन में हो सकती है. इसके अलावा रेस्टोरेंट में खाने पर भी रोक लगा दी जा सकती है. ऐसी स्थिति में अगले आदेश तक केवल होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी.


वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक मीडिया बातचीत में कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सावधानी जरूरी है. अभी स्थिति हमारे नियंत्रण में है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सही तरीके से आगे बढ़ रहा है. जब स्थिति बद से बदतर होने लगेगी कड़े निर्णय लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि पूरे राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मुस्तैद हैं और हर परिस्थिति से निपटने को लेकर तैयार हैं.


यह भी पढ़िएः निजी क्षेत्र की कंपन‍ियों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू, राज्यपाल ने दी स्वीकृति