फुल एक्शन में रांची पुलिस, रामनवमी को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, फ्लैग मार्च निकाल लिया गया जायजा
Advertisement

फुल एक्शन में रांची पुलिस, रामनवमी को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, फ्लैग मार्च निकाल लिया गया जायजा

रामनवमी पर्व को लेकर आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने राजधानी रांची के मोरहाबादी से निकलकर, मेन रोड, डोरंडा, हिनू, पिस्का मोड़, रातू , तिरिल, रातू रोड, बूटी मोड़ बरियातु रोड, बूटी मोड़, कांके रोड, चॉदनी चौक सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पूरे शहर में एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ के जवान सड़कों पर उतर फ्लैग मार्च करते देखे गये. 

रामनवमी में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रांची में फ्लैग मार्च निकाला गया.

Ranchi: रामनवमी पर्व को लेकर रांची शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. रांची में जिला पुलिस फुल एक्शन में दिख रही है. रामनवमी पर्व को लेकर आम लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से सोमवार की शाम सीटी एसपी अंशुमन कुमार के नेतृत्व में मोटर साईकल से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.

ये पुलिस दस्ता राजधानी रांची के मोरहाबादी से निकलकर, मेन रोड, डोरंडा, हिनू, पिस्का मोड़, रातू , तिरिल, रातू रोड, बूटी मोड़ बरियातु रोड, बूटी मोड़, कांके रोड, चॉदनी चौक सहित अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च किया. पूरे शहर में एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी समेत सीआरपीएफ के जवान सड़कों पर उतर फ्लैग मार्च करते देखे गये. फ्लैग मार्च में पीसीआर, बाइक दस्ता समेत 200 वाहन शामिल है. वहीं इस फ्लैग मार्च में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात नजर आए.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Panchayat Chunav: हो जाइए तैयार, झारखंड में 4 चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, तारीख घोषित

इस दौरान एसपी ने लोगों को शांति के साथ रामनवमी पर्व मनाने की अपील किया, साथ ही कहा कि रांची पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है. पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों अथवा भड़काऊ कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी तरह रामनवमी में कोई विवाद ना हो उसको लेकर शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं रामनवमी जुलूस के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. एसएसपी ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि किसी तरह का अफवा फैलाए जाने और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. 

Trending news