रांचीः झारखंड के रांची शहर स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्रों की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त  हो गई. छात्र कॉलेज की तरफ से शैक्षणिक सिक्किम भ्रमण पर गए थे. मंगलवार को उन्हें वापस लौटना था, रेलवे स्टेशन से पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गनिमत रही कि हादसे में किसी को जान मान का खतरा नहीं हुआ है, सिर्फ कुछ ही बच्चों को हल्की चोट ही लगी है. हादसे में घायल बच्चों को सिक्किम स्थित अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस हादसे में झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेकर टूवीट करते हुए कहा कि बच्चों को समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. सभी बच्चों को सुरक्षित रांची लाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बस में कालेज के 20 स्टूडेंट थे सवार
कॉलेज के प्रिंसिपल फादर एन लकड़ा ने बताया कि कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट के स्टूडेंट शैक्षणिक भ्रमण पर सिक्किम गए हुए थे. आज उन्हें वापस लौटना था जिसके लिए वह रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. तीन बसों में सवार होकर जा रहे स्टूडेंट्स में से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 20 स्टूडेंट्स सवार थे. घायल हुए 20 स्टूडेंट्स में से 14 को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है जबकि 6 स्टूडेंट्स को गंभीर चोटें आई जिसमें से चार के हाथ फ्रैक्चर हुए हैं जबकि दो को हेड इंजरी आई है जो गंभीर हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बाकी स्टूडेंट रांची के लिए निकल रहे हैं.


सीएम हेमंत सोरेन ने सिक्कीम के मुख्यमंत्री से मांगी मदद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सिक्किम में सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से फोन पर बात की गई. उनसे घटना में घायल सभी बच्चों के इलाज के लिए कहा गया. सिक्किम मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आश्वासन दिया कि सभी बच्चों को पूरा ध्यान रखा जा रहा है, घायल बच्चों को इलाज चल रहा है.


घायल बच्चों को कराया जाएगा एयर लिफ्ट
शैक्षिक भ्रमण पर सेंच जेवियर्स कॉलेज के बच्चों की बस का गंगटोक में दुर्घटना ग्रस्त हो गई. घायल बच्चों को इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी बच्चों को एयर लिफ्ट कराने के लिए आरसी को निर्देश दिए है. फिलहाल खराब मौसम के कारण हम बच्चों को एयर लिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए सिक्किम में ही समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है.


ये भी पढ़िए- बेउर जेल में 37 कैदी कोरोना पॉजिटिव, जानें बिहार की संक्रमण दर