जीतन राम मांझी ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, बताया- 'शिष्टाचार भेंट'
Advertisement

जीतन राम मांझी ने की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात, बताया- 'शिष्टाचार भेंट'

सीएम आवास से बाहर आने के बाद जब मीडिया ने उनसे इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने  कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. 

जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. (फाइल फोटो)

पटना: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. हालांकि सीएम आवास से बाहर आने के बाद जब मीडिया ने उनसे इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने  कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. 

वहीं, उन्होंने सीएम से अपने जिले एवं उनसे संबंधित कई इलाकों के विकास से संबंधित योजनाओं पर बातचीत की. आपको बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. हालांकि एनडीए में शामिल होने के बाद सीएम से आज यह उनकी पहली मुलाकात की थी.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी जेडीयूके साथ हो गई है.जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी अब जनता दल (युनाइटेड) के सहयोगी के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयूराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (आरजेडी) में है, इस कारण 'हम' भी आरजेडी के साथ है. 

बहरहाल, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जोड़ तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है.