दिल्‍ली में आज बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे जीतन राम मांझी
Advertisement

दिल्‍ली में आज बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे जीतन राम मांझी

बिहार में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी सोमवार को दिल्‍ली में बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलंगे। गौर हो कि बिहार विधानसभा में आगामी 20 फरवरी को विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री मांझी ने रविवार को यहां राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

दिल्‍ली में आज बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलेंगे जीतन राम मांझी

नई दिल्‍ली : बिहार में जारी राजनीतिक घमासान के बीच मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी सोमवार को दिल्‍ली में बिहार बीजेपी के नेताओं से मिलंगे। गौर हो कि बिहार विधानसभा में आगामी 20 फरवरी को विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले राज्य के मुख्यमंत्री मांझी ने रविवार को यहां राज्य के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

मांझी के निकट के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात शिष्टाचार वश थी क्योंकि दोनों दिल्ली में थे, जबकि सिंह से वह बिहार में नक्सलवाद की समस्या के संदर्भ में उनके आवास पर मिले। मांझी विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले कैबिनेट का विस्तार करना चाहते थे और सूत्रों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे को त्रिपाठी के समक्ष उठाया लेकिन राज्यपाल की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

जदयू का मांझी धड़ा और भाजपा पर्दे के पीछे से बातचीत कर रहे हैं ताकि विश्वास मत पर मतदान के दौरान भाजपा उनकी सरकार का समर्थन कर दे। बहरहाल, भजापा ने कहा है कि वह सदन के पटल पर ही आखिरी फैसला करेगी।