झारखंड चुनाव: घाटशिला में हेमंत सोरेन की 'हुंकार', बोले- बेरोजगारी में भटक रहे हैं युवा
Advertisement

झारखंड चुनाव: घाटशिला में हेमंत सोरेन की 'हुंकार', बोले- बेरोजगारी में भटक रहे हैं युवा

घाटशिला में हेमंत सोरेन अपने प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि यह सरकार तानाशाह है. सत्ता के लालच में आकर संविधान की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही है.

चुनाव प्रचार के दौरान हेमंत सोरेन.

घाटशिला: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने घाटशिला के पोटका विधान सभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी संजीव सरदार के लिए वोट मांगा. जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार झारखंड में विकास का झूठा दावा करने के साथ लोगों को ठगने का काम कर रही है. राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं और युवा बेरोजगार होकर भटक रहे हैं.

घाटशिला में हेमंत सोरेन अपने प्रत्याशी का प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होने कहा कि यह सरकार तानाशाह है. सत्ता के लालच में आकर संविधान की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रही है.

ये भी पढ़ें- झारखंड चुनाव: भूपेश बघेल का रघुवर सरकार पर हमला, बोले- बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में इजाफा

महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हेमंत सोरेन लगातार अपनी पार्टी JMM के लिए प्रचार अभियान में जुटे हैं.  राज्य की जनता से महागठबंधन की सरकार बनाने का आशीर्वाद मांग रहे हैं.

ज्ञात हो कि पहले चरण के लिए झारखंड विधानसभा चुनाव में 30 नवंबर को वोटिंग होगी. पोटका विधानसभा सीट पर दूसरे चरण यानी सात दिसंबर को वोटिंग होगी. 23 दिसंबर को मतों की गिनती होगी.