जामताड़ा में जेएमएम की समीक्षा बैठक, पार्टी की हार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar545467

जामताड़ा में जेएमएम की समीक्षा बैठक, पार्टी की हार सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की और पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की गई.

जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की.(फाइल फोटो)

जामताड़ा: लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है. जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं ने समीक्षात्मक बैठक आयोजित की और पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की गई.

इस बैठक में नाला के विधायक रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे. पार्टी की हार को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई.

समीक्षात्मक बैठक के बाद नाला के विधायक रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव झामुमो 70 सीट पर जीत हासिल करेगी और इसके लिए पार्टी का जो मुद्दा होगा वह भी तय कर लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि रघुवर हटाओ झारखंड बचाओ के मुद्दे को लेकर आम जनता से वोट मांगेंगे और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनाएंगे.