नेता प्रतिपक्ष चुने गए मरांडी, JMM बोली- बीजेपी ने पाप धोने के लिए बाहर से बुलाया
Advertisement

नेता प्रतिपक्ष चुने गए मरांडी, JMM बोली- बीजेपी ने पाप धोने के लिए बाहर से बुलाया

जेएमएम नेता ने कहा कि मरांडी को मॉब लींचिंग और जयंत सिन्हा की टिप्पणी पर राज्य सरकार से जांच की मांग करनी चाहिए. इस पर सरकार का ध्याना आकृष्ट करवाना चाहिए. यह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के मुताबिक होगा.

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मरांडी पर कसा तंज, कहा- सदन में जाएं तो इन बातों को उठाएं. (फाइल फोटो)

सौरव कुमार/रांची: झारखंड में सोमवार को बीजेपी की विधानमंडल के बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बीजेपी के साथ-साथ मरांडी के विलय पर भी खूब बरसे. उन्होंने कहा कि जिसको विधायक दल का नेता चुना गया है, मैंने उसके स्वागत के लिए यह प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के दो माह बाद बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया है. बाबूलाल मरांडी ने उच्च न्यायालय के भवन निर्माण में हुई जिन गड़बड़ियों के बारे में कहा था, जब सदन में आएंगे तो उस घपले के बारे में बात करेंगे तो अच्छा होगा.

जेएमएम नेता ने कहा कि मरांडी को मॉब लींचिंग और जयंत सिन्हा की टिप्पणी पर राज्य सरकार से जांच की मांग करनी चाहिए. इस पर सरकार का ध्याना आकृष्ट करवाना चाहिए. यह नेता प्रतिपक्ष की भूमिका के मुताबिक होगा.

इसके अलावा बीजेपी विधायक ढुल्लु महतो जैसे लोगों के खिलाफ आवाज भी उठाना चाहिए. मरांडी जब भी सदन में जाएं, वह इस बात को जरूर उठाएं. जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मरांडी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान जो डोमिसाइल पर बातें कही थी, उन बातों को भी सदन में उठाना पड़ेगा.

यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अडानी पॉवर प्लांट के नाम पर जो घपला गोड्डा में हुआ, उसके जांच की भी मांग सदन में करेंगे. ऐसा हम उम्मीद करते हैं. बीजेपी अब इस दशा में पहुंच गई है कि अब उनको पाप धोने के लिए बाहर से लोगों को लाना पड़ रहा है. 

बता दें कि बीजेपी के हुए बाबूलाल मरांडी को आज विधानमंडल की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष के रूप में जिम्मेदारी दे दी गई है. इसको लेकर सत्तापक्ष ने मरांडी पर हमला बोला है.