रांची: जस्टिस प्रशांत कुमार का रांची में निधन, CM रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar568543

रांची: जस्टिस प्रशांत कुमार का रांची में निधन, CM रघुवर दास ने दी श्रद्धांजलि

न्यायाधीश के निधन की खबर पाकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

जस्टिस प्रशांत कुमार झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे. (फाइल फोटो)

रंची : झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत कुमार का रांची में तड़के निधन हो गया. जस्टिस प्रशांत कुमार कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. रांची के अस्पताल में वह इलाजरत थे. अस्पताल में सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया.

न्यायाधीश के निधन की खबर पाकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने परिवारवालों को संत्वना दी.

सीएम के अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी जज को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह न्यायिक जगत के लिए तो क्षति है ही साथ ही साथ निजी स्तर पर भी उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है. निधन की खबर पाकर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और अधिवक्ता दिवंगत प्रशांत कुमार के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

सभी न्यायधीश अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे उनके आवास पर पहुंचे. रांची डीसी, एसएसपी सहित सरकार के अन्य पदाधिकारी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. जस्टिस प्रशांत कुमार के निधन पर महाधिवक्ता ने भी शोक प्रकट करते हुए इस बहुत बड़ी क्षति बताया.