JVM नेता बाबू लाल मरांडी बोले, 'नतीजों के बाद गठबंधन पर फैसला करेंगे'
सत्ता की चाबी अपने पास रखने का दावा करने वाले आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी और झारखंड विकास मोर्चा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
Trending Photos
)
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Elections 2019) के रुझानों के मुताबिक राज्य में बीजेपी की सत्ता जाती दिख रही है. सुबह 11.30 बजे तक के रुझानों में झारखंड, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं बीजेपी अपने पिछले प्रदर्शन से काफी पीछ दिखाई दे रही है. वहीं सत्ता की चाबी अपने पास रखने का दावा करने वाले आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी और झारखंड विकास मोर्चा का प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.
झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में पूर्व सीएम और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबू लाल मरांडी ने कहा है कि नतीजे हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं आए हैं. हम जनता का निर्णय स्वीकर करते है. हम जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं. अभी नतीजे आने दीजिए, इसके बाद हम बैठेंगे और निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है.
JVM(P)'s candidate from Dhanwar, Babulal Marandi: The results are not as per our expectation. We will have to accept people's mandate. We will play the role which people's mandate has given us. Let the results come, then we will sit and discuss what to do. #JharkhandElection2019 pic.twitter.com/707uBjWPH2
— ANI (@ANI) December 23, 2019
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में कई बार उतरा चढ़ाव देखने को मिले. लेकिन दोपहर होते होते तस्वीर एक दम साफ होती दिखाई दी. राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा और आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस पार्टी के लिए झारंखड से अच्छी खबर आई.
यह भी पढ़ें-आजसू के पास सत्ता की चाबी? BJP ने सुदेश महतो से साधा संपर्क- सूत्र
राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 41 सीटों की आवश्यकता है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए 11.30 बजे तक के आंकडो़ं के मुताबिक कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी गठबंधन 41 सीटों पर आगे हैं.
More Stories