Kaimur Latest News: बिहार लघु उद्योग योजना के लाभुक से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. मामला कैमूर जिले का है. यहां पर अरविंद राय से 15 से 20 हजार रुपए का मांग जांच करने के लिए किया जा रहा है.
Trending Photos
Kaimur News: कैमूर जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार से लोगों को मिलने वाले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अधिकारी जांच के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसा आरोप एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लगा है. अगर वायरल ऑडियो के अनुसार देखा जाए तो प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपए का रिश्वत के नाम पर घोटाला कैमूर में सिर्फ एक योजना में उद्योग विभाग के अधिकारी की तरफ से किया जा रहा है. इस प्रकार कई योजनाएं जिले में संचालित है.
दरअसल, जिले में एक ऑडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के लाभुक नुआंव प्रखंड के जैतपुरा के अरविंद राय से 15 से 20 हजार रुपए का मांग जांच करने के लिए किया जा रहा है. वही, लाभुक की तरफ से पहले 10 हजार रुपए पहले किस्त में देने की बात भी कही जा रही है और जिलाधिकारी से इस पूरे मामले पर कार्रवाई का मांग किया जा रहा. उद्योग विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि अभी तक संज्ञान मामला नहीं आया है, आएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
लाभुक अरविंद कुमार राय ने बताया कि आटा चक्की मिल और बेसन पीसने के लिए उद्योग लगाने के लिए उद्योग विभाग में आवेदन किया था. जिसमें मेरा चयन भी कर लिया गया. जब पहली बार 50 हजार रुपए की राशि आई तो फील्ड कोऑर्डिनेटर विकास कुमार मिश्रा और उनके साथ मौजूद रहे. पिंटू कुमार की तरफ से 10 हजार रुपए ले लिया गया. जब दोबारा एक लाख रुपए किस्त आई तो उनके द्वारा 15 से 20 हजार रुपए की मांग की गई. जब वह लोग जांच स्थल पर पहुंचे तो 35 हजार रुपए की मांग करने लगे.
अरविंद कुमार राय ने बताया कि जांच अधिकारी के पैसे मांगने की बातचीत को मैंने रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद उसे वायरल कर दिया. समाजसेवी सतीश कुमार यादव उर्फ पिंटू ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपए का घोटाला अधिकारियों की तरफ से किया जा रहा है. ताजा मामला जैतपुर के लाभूक अरविंद कुमार राय के साथ हुई है. जिसे इसका लाभ दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपए पहले उगाही कर लिया गया है. फिर 15 से 20 हजार रुपए का मांग किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा गरीबों से भी रिश्वत लीया जा रहा है. मैं जिलाधिकारी को भी ऑडियो भेजकर कार्रवाई का मांग किया हूं.
यह भी पढ़ें:आखिर कबाड़ की दुकान में ऐसा क्या था? जिसकी वजह से RPF और CBI को मिलकर मारनी पड़ी रेड
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक हेमलता कुमारी ने बताया मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोगों को लाभ दिया जा रहा है. जो भी उसकी शर्तों को पूरा करता है उससे कोई पैसे की डिमांड नहीं हुई है और न हीं अब तक किसी के द्वारा कोई शिकायत किया गया है. शिकायत मिलता है तो जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी.
रिपोर्ट: नरेंद्र जायसवाल
यह भी पढ़ें:मोबाइल का कैमरा चालू था, फिर दोस्त ने निकाला चाकू और युवक को चोक-चोक कर मार डाला
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!