Bihar News: मोहनिया टोल प्लाजा से होकर जाना चाहते हैं तो 2 घंटं पहले घर से निकलें....
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2555983

Bihar News: मोहनिया टोल प्लाजा से होकर जाना चाहते हैं तो 2 घंटं पहले घर से निकलें....

Kaimur News: सरकार के इस नियम के बावजूद भी फास्ट टैग लगाने वालों को घंटो लाइन में टोल प्लाजा मोहनिया पर खड़ा रहना पड़ रहा है. क्योंकि टोल प्लाजा मोहनिया के कर्मियों के लापरवाही के कारण इस समय भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. 

Bihar News: मोहनिया टोल प्लाजा से होकर जाना चाहते हैं तो 2 घंटं पहले घर से निकलें....

कैमूरः बिहार के कैमूर पर टोल प्लाजा मोहनिया पर जाम न लगे इसको देखते हुए सरकार ने सभी गाड़ियों पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. फास्ट टैग नहीं लगाने वाले वाहनों पर दुगना कैश देकर जाने का प्रावधान किया गया है. लेकिन सरकार के इस नियम के बावजूद भी फास्ट टैग लगाने वालों को घंटो लाइन में टोल प्लाजा मोहनिया पर खड़ा रहना पड़ रहा है. क्योंकि टोल प्लाजा मोहनिया के कर्मियों के लापरवाही के कारण इस समय भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. 

लोगों की माने तो फास्ट टैग रीडर बेहतर काम नहीं कर पा रहा है, या फिर वहां पर गाड़ियों को अच्छी तरह से रेगुलेट नहीं किया जा रहा. जिससे की लाइन में गाड़ियां आए और फास्टैग से पैसा कटा कर निकल सके. सबसे ज्यादा परेशानी मरीज ले जा रहे एंबुलेंस को होती है. इस रूट से फ्लाइट पकड़ने के लिए लोग बनारस जाते हैं या फिर निर्धारित समय पर अपनी ट्रेन को पकड़ने के लिए जो लोग जा रहे हैं उनको झेलनी पड़ती है. यह नजारा एक दिन का नहीं है, बल्कि लगातार जाम से लोगों का हाल बेहाल है.

यह भी पढ़ें- Katihar Crime News: रात में घर में घुसे क्रिमिनल और महिला के पेट में मार दी तीन गोली, मौत

सौरभ गुप्ता बताते हैं कि सासाराम से हम आ रहे हैं, बनारस मरीज को देखने के लिए जाना है. टोल प्लाजा मोहनिया पहुंचे हैं भीषण जाम लगा है. कोई यहां पर सुनने वाला नहीं है. जब भी हम लोग टोल प्लाजा मोहनिया से होकर जाते हैं तो 2 घंटे जाम में फंस जाते हैं. गाड़ी में फास्टैग भी लगा हुआ है. वहीं शुभम पटेल ने बताया कि अक्सर हम लोग का बनारस आना जाना है, जब भी इधर से जाते हैं तो एक घंटे तक यहां जाम में जुटे हैं और यहां का स्टाफ का व्यवहार भी हम लोगों के साथ अच्छा नहीं रहता है. आप देख सकते हैं डेढ़ किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.

अमित कुमार बताते हैं प्रतिदिन हम लोग दो से ढाई घंटा तक यहां जाम में फंस जाते हैं. हम लोग बनारस में अपने पेशेंट को देखने के लिए जा रहे हैं, लेकिन 2 घंटे से जाम में फंसे हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि 2 मिनट तक अगर टोल नहीं कटता है तो टोल फ्री हो जाता है. हम लोग फास्ट टैग भी लगा है उसके बावजूद 2 घंटे से जाम में फंसे हुए हैं.

मोहनिया टोल प्लाजा के सिक्योरिटी सुपरवाइजर विंध्याचल बताते हैं कि यह मोहनिया टोल प्लाजा है, अभी जाम छुड़ा दिया गया है. थोड़ा सा कंस्ट्रक्शन का काम टोल प्लाजा के पास चल रहा है. जिस कारण डिस्टर्ब हुआ है. एंबुलेंस आती है तो हम लोग साइड से निकलवा देते हैं. चार महीने से काम कंस्ट्रक्शन का चल रहा है. जिससे थोड़ी दिक्कत है. साल भर तक कंस्ट्रक्शन काम चलने का उम्मीद है.
इनपुट-मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news